झारखण्ड की हेमन्त सरकार स्थिर सरकार है । कोई मां का लाल इसका बाल भी बांका नहीं कर सकता। सरकार गिराने के पीछे जिसने भी षड़यंत्र रचा, उसका खुलासा होना चाहिए। मैं अपने बारे में बस इतना बता सकता हूं कि मैं आदरणीय हेमंन्त सोरेन जी का हनुमान हूं । उनकी सरकार गिराने की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता । मेरा नाम लेकर कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं । ये बातें जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कही । वे सरकार गिराने के षड़यंत्र में खुद का नाम आने पर सफाई दे रहे थे । उन्होने अपने ट्विटर पर शायराना अंदाज में लिखा है कि
झूठ की रफ्तार जितने भी तेज हो ,लेकिन मंजिल तक केवल “सच” जाता है
अमित यादव की पत्नी के ईलाज के लिए गया था दिल्ली
इरफान अंसारी ने कहा कि इस राज्य का एक तबका आदिवासी-दलित और मुस्लिम विरोधी है। ये लोग इस बात को बर्दाश्त ही नहीं कर पा रहे कि राज्य में आदिवासी, अल्पसंख्यक, दलितों और पिछड़ों के हित में काम करने वाली सरकार चले। ऐसे लोग मेरा नाम लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं । इससे मैं बहुत आहत हूं । पिता के इलाज के लिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना और इसे राजनीतिक हथियार बनाने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक अमित यादव की पत्नी का इलाज कराने के लिए साथ चले जाना मेरी बहुत बड़ी भूल हो गई। मैं ऐसे तत्वों को खुली चुनौती देता हूं।
मैं हेमन्त सोरेन का हनुमान
इरफान अंसारी ने कहा कि मैं हेमंत सोरेन का हनुमान हूं और उन पर आंच को बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होने कहा कि झारखण्ड की हेमन्त सरकार पूरे पांच साल चलेगी। मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और मुझे बदनाम करने वालों को मैं समय आने पर जवाब जरूर दूंगा । उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत करते हुए मांग की कि इस प्रकरण का जल्द खुलासा हो और जो लोग इस काम में लगे थे, उनका खुलासा होना चाहिए। आशंका जाहिर की कि इसके पीछे शराब माफिया का खेल हो सकता है।