वॉशिंगटन: ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को यदि वे स्वेच्छा से अपने देश वापस जाते हैं, तो उन्हें $1000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही उनकी यात्रा लागत भी सरकार वहन करेगी।
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने बताया कि जो लोग ‘CBP Home’ ऐप के माध्यम से स्वदेश लौटने की सूचना देंगे, उन्हें हिरासत और निर्वासन के लिए कम प्राथमिकता दी जाएगी।
DHS सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा, “यदि आप अवैध रूप से यहां हैं, तो स्वैच्छिक निर्वासन ही सबसे सुरक्षित और कम खर्चीला विकल्प है। DHS अब ऐसी स्थिति में लोगों को वित्तीय सहायता और यात्रा सुविधा प्रदान कर रहा है।”
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान में आव्रजन कानूनों के कड़े कार्यान्वयन और अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन को प्रमुख मुद्दा बनाया है। लेकिन प्रशासन को यह प्रक्रिया काफी महंगी और संसाधन-सघन साबित हो रही है।
इसलिए, प्रशासन अब लोगों को प्रेरित कर रहा है कि वे खुद ही अमेरिका छोड़ दें, जिससे कि सरकार का बोझ भी कम हो और प्रवासियों को कानूनी कार्रवाई से बचने का अवसर भी मिल सके।