इन दिनों रामगढ़ के गोरिया चोरी-रामगढ़ सड़क मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन हो रहा है। इनसे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ओवरलोड ट्रक के परिचालन से लोगों को बराबर जान जाने का भी खतरा बना रहता है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में बिल्कुल अनजान है।
मंगलवार को सरस डंगाल से भागलपुर जा रहे चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रक रामगढ़ बाजार चौक में से अचानक ट्रक के ऊपर से पटरा खुल जाने से पटरा समेत चिप्स गिरने से सडक में चल रहे कई बाईक सवार व राहगीर बाल बाल बचे । समय रहते इसपर अंकुश नही लगाया गया तो इस तरह की होने वाले भावी घटना से इनकार नही किया जा सकता है ।