Sunday 9th of November 2025 01:59:12 AM
HomeBreaking Newsदुमकाः चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रक से बाल

दुमकाः चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रक से बाल

ओवरलोड ट्रक से  बाल बाल बचे  बाईक सवार व राहगीर
ओवरलोड ट्रक से बाल बाल बचे बाईक सवार व राहगीर

इन दिनों रामगढ़ के गोरिया चोरी-रामगढ़ सड़क मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन हो रहा है। इनसे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ओवरलोड ट्रक के परिचालन से लोगों को बराबर जान जाने का भी खतरा बना रहता है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में बिल्कुल अनजान है।

मंगलवार को सरस डंगाल से भागलपुर जा रहे चिप्स से भरे ओवरलोड ट्रक रामगढ़ बाजार चौक में से अचानक ट्रक के ऊपर से पटरा खुल जाने से पटरा समेत चिप्स गिरने से सडक में चल रहे कई बाईक सवार व राहगीर बाल बाल बचे । समय रहते इसपर अंकुश नही लगाया गया तो इस तरह की होने वाले भावी घटना से इनकार नही किया जा सकता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments