देवघर: त्रिकुट पर्वत रोपवे हादसे के बाद सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक युवक के गिरने से इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया. सरकार के आदेश का पालन करते हुए अब जिला प्रशासन के कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले के उपायुक्त के आदेश पर त्रिकुट पर्वत रोपवे सेवा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रोपवे स्थल को सील कर दिया गया है. इस संबंध में कहा जा रहा है कि जांच पूरी होने तक ये सेवा पूर्ण रूप से बंद रहेगी.
त्रिकुट पर्वत हादसा
आपको बता दे कि 11 अप्रैल को हुए इस हादसे हुआ था. इस हादसे में थल सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कुल 46 लोगों को ऊपर फसे ट्रॉली से सुरक्षित निकाला गया था. हालांकि इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें से एक हादसा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक का हाथ छूटकर खाई में गिरने से हुआ था. इस मामले के बाद से ही सीएम हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दे दिया था.