Tuesday 16th of September 2025 09:56:28 PM
HomeBreaking NewsRanchi: नेवरी Ring Road के राजू होटल के पास अज्ञात वाहन ने...

Ranchi: नेवरी Ring Road के राजू होटल के पास अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौत

मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के रिंग रोड नेवरी राजू होटल स्थित अनिल मुंडा (38), पिता डबलु मिंज को पैदल सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंदते हुए भाग गया । इस जोरदार टक्कर मारने की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई । युवक के मौत से आक्रोशित लोगों ने  सड़क जाम कर दिया।

दुर्घटना के बाद सड़क जाम करते स्थानीय
दुर्घटना के बाद सड़क जाम करते स्थानीय

सांसद-विधायक को बुलाने की मांग 

ग्रामीण उचित मुआवजा की मॉंग कर रहे थे। साथ ही ग्रामीणों की मांग है कि उच्च अधिकारीयों और सांसद और विधायक जब तक नहीं आएँगे जाम नहीं हटेगी ।

बताया जाता है की मृतक अनिल मुण्डा के परिवार में 5 भाई और 3 बहनें हैं । सबों का भरण – पोषण का मृतक अनिल मुण्डा ही रिंग रोड सड़क के किनारे में एक छोटा – मोटा झोपड़ी नुमा आकार होटल चलाकर करता था। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था । इसके गुजर जाने से समुचित परिवार वालों कि स्थिति सड़क पर आ जाने जैसी हो गई है । सरकार से उचित माँग करने कि वजह से ही ग्रामीण सड़क जाम किए हुए हैं । प्रशासन कि लापरवाही भी बताई जाती है ।

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon