झारखंड BJP के प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने Transfer-posting को धंधा बनाकर रख दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में भ्रष्टाचारियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।
अधिकारियों को फुटबॉल बनाकर रख दिया है
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक पदाधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के प्रावधानों के खिलाफ फुटबॉल की तरह इधर से उधर करने की कार्यशैली उत्पन्न हो गई है । जबकि कोरोना काल में सभी राज्यों में यथासंभव ट्रांसफर पोस्टिंग की गतिविधियों पर लगाम लगाई गई है । झारखंड में इसे अलग उद्योग में विकसित किया जा रहा है । ईमानदार और प्रतिभाशाली अफसरों को सचिवालय में फाइलों में उलझा कर रखा गया है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे तमाम अफसरों की पोस्टिंग फील्ड में की जा रही है, ताकि भ्रष्टाचार के धंधे को बढ़ाया जा सके. इस कारण अपराधिक घटनाएं राज्य में लगातार बढ़ रही हैं.
राजनीतिक दबाव में निर्दोषों पर कार्रवाई
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने राज्य में कोरोना काल के सभी ट्रांसफर पोस्टिंग की सूचियों की निष्पक्षता से जांच की मांग उठाई । भूमि अतिक्रमण के मामलों में उन्होंने कहा कि इसमें बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है । भू-माफियाओं पर कार्रवाई ना कर प्रशासन राजनीतिक दबाव में निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रही है । उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के खासमहाल समेत अभी अतिक्रमण की वारदातों में संलिप्त बड़ी मछलियां को पुलिस गिरफ्तार करें, लेकिन निर्दोषों का पता कर खानापूर्ति ना करें ।