Sunday 14th of September 2025 01:12:16 AM
HomeBreaking Newsलातेहार: एक लाख का इनामी टीपीसी एरिया कमांडर सहित सात उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहार: एक लाख का इनामी टीपीसी एरिया कमांडर सहित सात उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लातेहार। लातेहार पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरगढ़ा गांव के पास से टीपीसी के के एरिया कमांडर रमेश गंझू उर्फ बोड़ाजी सहित सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

एएसपी विपुल पांडेय ने बताया कि लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी किसी व्यवसायी से लेवी की राशि वसूलने पहुंचनेवाले हैं। इसके बाद एसपी ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित की, जिसमें यह सफलता मिली।

एएसपी विपुल पांडेय ने बताया कि छापामारी दल ने सबसे पहले टीपीसी के तीन उग्रवादियों को एक लोडेड देशी रिवाल्वर और तीन सेट वर्दी के साथ पकड़ा। फिर उसकी निशानदेही पर शेरगड़ा के झरी साव को लेवी के 20 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि झरी के बताये अनुसार कार्रवाई कर बालूमाथ के बकरु टोला भेलवाही से टीपीसी के एरिया कमांडर रमेश गंझू उर्फ बोड़ाजी को एक सेमी आटोमेटिक राइफल, 136 जिन्दा गोली और लेवी के रुपयों के साथ पकड़ा गया। इसी क्रम में तीन अन्य उग्रवादी भी पकडे गए। उनके पास से 1.47 लाख नकद, वर्दी आदि बरामद किया गया है।

उन्होने बताया चार अन्य उग्रवादी मौके पर से भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित है तथा उसके विरुद्ध जिले के बालूमाथ, चंदवा और हेरहंज, चतरा के टंडवा व अन्य सीमावर्ती थानों में एक दर्जन से ज्यादा रंगदारी, आगजनी और हत्या के मामले दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon