क्या आपने पीटर फ्रेडरिक (Pieter Friedrich) का नाम सुना है ? दिल्ली पुलिस ने Toolkit साजिश में जो सबसे सनसनीखेज नाम लिया है, वो पीटर फ्रेडरिक (Pieter Friedrich) का है । दिशा रवि, निकिता जैकब और उनके जैसे सैकड़ों एक्टिविस्टों ने ग्रेटा थनबर्ग के अलावा जिन लोगों को To be followed सूची में रखा था, उसमें पीटर फ्रेडरिक (Pieter Friedrich) का भी नाम था ।
कौन है पीटर फ्रेडरिक ?
मोटे तौर पर कहें तो अमेरिकी नागरिक पीटर फ्रेडरिक ईसाई मिशनरियों के लिए काम करता है । यानि दुनिया भर में ईसाई धर्म के लिए काम करने वालों से संपर्क में रहना और उनकी समस्याओं का हल निकालना । लेकिन 2006 से पीटर फ्रेडरिक (Pieter Friedrich) भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है ।
क्या है पीटर फ्रेडरिक और ISI का लिंक
2006 को भारतीय खुफिया एजेंसी RAW (रॉ) के एक यूरोपियन एजेंट ने एक तस्वीर भेजी, जिसमें पीटर फ्रेडरिक और खालिस्तानी नेता भजन सिंह भिन्डर उर्फ इकबाल चौधरी एक साथ थे । इकबाल चौधरी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के K2 डिविज़न का हेड है । उस तस्वीर के पीछे लिखा था “something fishy”
किसान आंदोलन के समर्थक पीटर फ्रेडरिक को क्यों follow कर रहे थे ?
दिल्ली पुलिस का दावा है कि सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन के समर्थकों को ये कहा गया था कि वो पीटर फ्रेडरिक (Pieter Friedrich) को follow करते रहें । पुलिस का ये भी दावा है कि कुछ Toolkit पीटर ने ही बनाए हैं, जिन्हे आंदोलनकारियों के बीच वायरल किया गया ।