
आदिवासी बेटियों के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण करने में कुछ प्रभावशाली लोग शामिल हैं । ये बेहद दुखद है । लेकिन हम देख रहे हैं कि इस राज्य की एक आदिवासी लड़की के साथ यौन शोषण के एक मामले में भाजपा आरोपी के समर्थन में उतर आई है । भाजपा के मीडिया प्रभारी द्वारा बाबूलाल मरांडी को मंच देकर आदिवासी लड़की के आरोपी के बचाव का प्लेटफॉर्म मुहैया कराया गया । हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि भाजपा बताए कि झारखण्ड की आदिवासी बेटियों के साथ जो घरेलू काम कराया जाता है, उनका मानसिक और शारीरिक शोषण होता है, उसपर भाजपा का क्या स्टैंड है ? ये बातें झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही ।
बाबूलाल जी विदेशों में क्या करते थे, सार्वजनिक करें
बहुत सारी यादें ताजा होती हैं । कभी थाइलैंड, बैंकॉक, पटाया…कोलकाता का इम्पेरियल होटल, दुमका का परिसदन, ऐसी कई सारी इमारतें हमारी आंखों के सामने से गुजरती हैं। बहुत सारी यादें ताजा हो जाती हैं। हमने तो बाबूलाल मरांडी से पूछा भी था कि वो अपने विदेश दौरे या देश भर में जहां-जहां गये, उसका ब्योरा दें । बाबूलाल जी तो सार्वजनिक जीवन में हैं, वे अपने पासपोर्ट का डिटेल्स दें दें, या फ्लाइट में वे अपने को-पैसेंजर का डिटेल्स दे दें, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा । बाबूलाल मरांडी जैसे नेता के लिए तो ये और जरूरी है।
बाबूलाल जी को तो सुनील तिवारी के घर की सारी डिटेल्स मालूम है
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को तो सुनील तिवारी के घर की सारी जानकारी है । हमें तो ये भी नहीं पता था कि सुनील तिवारी का रांची के कडरू में भी मकान है। ये तो हमें बाबूलाल मरांडी ने ही बताया । जब बाबूलाल मरांडी के ये पता है कि आदिवासी लड़की सुनील तिवारी के यहां रहती थी, वहां पढ़ती थी, तो बाबूलाल ये भी बता दें कि वहां और क्या-क्या होता था ?
मोदीजी की भाजपा तो “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाव” की बात करती है ?
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की बात करते हैं, वहीं झारखण्ड में उनकी पार्टी एक ऐसे व्यक्ति का बचाव कर रही है, जिसपर आदिवासी लड़की के यौन शोषण का आरोप है। क्या भाजपा जैसी पार्टी के लिए ये शोभा देता है ?