उधवा: प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने एक ही महिला ममता कुमारी जो पंचायत में स्वयंसेवक तथा वार्ड सदस्य के पद पर बने रहने के कारण अपनी धौंस जमा रही है। वही ग्रामीणों ने बताया कि मनमाने ढंग से अबुआ आवास योजना में लाभुकों का चयन करने हेतु गुरुवार को बीडीओ विशाल पांडे से लिखित शिकायत की है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि राजमहल विधायक अनंत ओझा एवं उपायुक्त हेमंत सती को भी प्रेषित किया है। दिए गए आवेदन में ग्रामीण व अबुआ आवास योजना के लाभुक जयंती देवी, सोमा कुमारी, पतासी देवी, अंजली देवी, निमाई सरकार, पल्लवी कुमारी, शांति देवी, रुवेश्वर सरकार, सागर राय, सुषमा देवी, प्रतिभा देवी, आयन राय, दयामंती देवी, जसोदा बेवा, अनिमा देवी, उषा देवी, निर्मला वेवा सहित दर्जनों ग्रामीण व लाभुकों ने हस्ताक्षर कर बताया कि पूर्वी उधवा पंचायत अंतर्गत सोमवारी हाटपाड़ा निवासी ममता कुमारी पति नयन सरकार काफी लंबे समय से पंचायत में पंचायत स्वयंसेवक के पद पर कार्यरत है। साथ ही वार्ड संख्या एक का वार्ड सदस्य के पद पर भी बनी हुई हैं। उधर ग्रामीणों ने बताया कि एक ही आदमी दोनों पद पर कैसे कार्यरत हैं जहां आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में भी पैसा लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना में संपन्न लोगों को आवास दिलाने में ममता कुमारी तथा उनके पति नयन सरकार पर आरोप लगा है और राधानगर थाना में भी मामला दर्ज हुआ है। वही वर्तमान में भी वह वार्ड सदस्य तथा पंचायत स्वयंसेवक दोनों के पद पर रहते हुए अबुआ आवास योजना में लाभुक चयन में भारी हेराफेरी की है। जहां संपन्न लोगों को आवास दिया है तथा गरीब लोगों के द्वारा घुस नहीं देने पर नाम सूची से हटवा दिया है या फिर निबंधन तथा जियोटैग नहीं कर रहे हैं। वही महिला ममता कुमारी का पति अपने आपको कांग्रेसी नेता कहता है और महिला ममता कुमारी कहती है कि शाहजहां अंसारी आवास नोडल पदाधिकारी मेरा आदमी है मेरे अनुसार सब कुछ होगा। उधर इस मामले को लेकर समाचार पत्र में भी समाचार प्रकाशित हुआ है लेकिन पति पत्नी की मनमानी के कारण सभी ग्रामीण अबुआ आवास से वंछित हो गए हैं एवं हो रहे हैं। वही ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल पांडे से ममता कुमारी तथा उनके पति नयन सरकार के विरुद्ध पद का दुरुपयोग करने तथा दो पद पर एक ही व्यक्ति की निष्पक्ष जांच कराते हुए उसे पंचायत स्वयंसेवक पद से पद मुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ विशाल पांडे ने बताया कि दो पदों पर एक ही महिला के बने रहने मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो पूरे मामले की जांच की जायेगी।
दो पदों पर बने रहने के लिए एक महिला जमा रही अपना धौंस, ग्रामीणों ने बीडीओ व राजमहल विधायक से की शिकायत
क्या कहते हैं राजमहल विधायक
इस संबंध में राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिली है उक्त मामलों को लेकर उन्होंने दूरभाष पर उधवा बीडीओ से बात कर मामले की जांच कर समाधान करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति दो पद पर कैसे बने हुए हैं, इस मामले की जांच होनी चाहिए।
RELATED ARTICLES