TMC ने चुनाव के दिन नंदीग्राम में बड़े पैमाने पर हिंसा की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है । TMC ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि नंदीग्राम से BJP के उम्मीदवार सुवेन्दु अधिकारी बाहर से हथियारबंद लोगों को बुलाकर हिंसा फैलाना चाहते हैं ।

TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन और काकोली घोष द्वारा साइन की गई चिट्ठी में Election commission of India को तुरंत हस्तक्षेप करने को कहा गया है। TMC ने आरोप लगाया है कि नंदीग्राम के कांथी (उत्तर और दक्षिण) , भागबनपुर, खेजूरी, इगरा, रामनगर और पताशपुर में TMC के वोटर्स
को बूथ पर जाने से रोकने के लिए हथियारबंद लोग उन्हें डरा धमका रहे हैं। इन जगहों पर पर्याप्त संख्या में CRPF की तैनाती भी नहीं है। अतः चुनाव आयोग से गुजारिश है कि यहां पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बलों की नियुक्ति की जाए ।
हार देख बहाने ढूंढ रही है दीदी- शुवेन्दु अधिकारी
नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शुवेन्दु अधिकारी ने कहा कि दूसरी जगहों पर चाहे जितना हल्ला मचाया जाए, नंदीग्राम में सबको पता है कि ममता दीदी बुरी तरह हार रही हैं। मैं आज फिर कहता हूँ कि अगर BJP यहां 50 हजार से कम वोट से जीती तो मैं राजनीति छोड़ दूँगा । अपनी हार देख TMC पहले से ही बहाने बना रही है ।