प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद एसपी एवं डीएसपी हेडक्वार्टर
सरायकेला: विगत 13 जून 2021 को सरायकेला जिला के तिरुलडीह और पश्चिम बंगाल के आटना के बीच स्थित कारू नदी के रेलवे पुल से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर बीच नदी में एक शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।जहां तिरुलडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीक रुप से अनुसंधान करते हुए पुलिस ने इस मामले में तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजोमडीह के रहने वाले मनोज अहीर और मृतक के नाबालिग साला को कांड में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि कांड का मुख्य आरोपी सत्यनारायण गोप अभी भी फरार चल रहा है। जो कि ओझा-गुनी का काम करता है। सरायकेला एसपी कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसपी आंनद प्रकाश ने बताया कि घटना के बाद तिरुलडीह थाना में कांड दर्ज करने के बाद तिरुलडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया। एसपी आनंद प्रकाश ने बताया, कि सत्यनारायण गोप मृतक की पत्नी से विवाह करना चाहता था। लेकिन, बीते 2 मई को मृतक पद्मलोचन गोप के साथ परिजनों ने शादी करा दी थी। जिसके बाद सत्यनारायण गोप ने मृतक के साले को अपने साथ मिलाकर मृतक को 13 जून को कारू नदी के पास ले जाकर शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी। दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। एसपी ने बताया, कि मामले का मुख्य अभियुक्त जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हेडक्वार्टर डीएसपी चंदन कुमार वत्स, तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश मुंडा आदि उपस्थित थे।