झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सोमवार देर शाम विशेष विमान से चेन्नई से रांची लौट आए। एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद थे। कोरोना की वजह से लगभग मौत के मुंह जाने से बाल-बाल बचे जगरनाथ महतो ने 240 दिन बाद झारखंड की सरजमीं पर अपने कदम रखे थे। फिलहाल वो रांची स्थित अपने आवास पर ही आराम करेंगे।
मुझे दूसरा जन्म मिला है- जगरनाथ महतो
इससे पहले चेन्नई से रवाना होने से पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें दूसरा जन्म मिला है और ये जीवन वे अपने झारखंड के लोगों की सेवा करते हुए बिताना पसंद करेंगे । शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हैं कि उन्होने मुझे बचाने की हर मुमकिन कोशिश की ।
हेमंत जैसा ख्याल रखने वाला मुख्यमंत्री होना चाहिए
इस बीच शिक्षा मंत्री की घर वापसी को लेकर लोग बेहद खुश दिखें। एयरपोर्ट से गुजरती मुख्यमंत्री के काफिले को देखकर एक ने कहा कि
जिस तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो का ईलाज कराया, वो तारीफ के काबिल है। कितने ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपने मंत्रियों और विधायकों का ऐसा ख्याल रखते हैं
राज्य में जल्द बड़े पैमाने पर शिक्षकों की होगी बहाली
शिक्षा मंत्री के लौट आने के बाद झारखंड में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली निकलने की संभावना बढ़ गई है. चेन्नई से अपने वीडियो संदेश में भी शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा था कि झारखंड लौटने के बाद ुनका पहला कदम होगा, वो है शिक्षकों की बहाली और पारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का ।