Monday 15th of September 2025 09:42:27 AM
HomeBreaking Newsकुएं में गिरे सुअर को बचाने के चक्कर में तीन युवकों ने...

कुएं में गिरे सुअर को बचाने के चक्कर में तीन युवकों ने गंवाई जान

बोधगया में सुअर को बचाने के चक्कर में तीन युवकों की मौत
 सुअर के बच्चे को बचाने के चक्कर में तीन युवकों की मौत

गया से श्रीकांत

गया। गया जिला के बोधगया प्रखंड स्थित गाफ़ा पंचायत के जानी बीघा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है ,जहां कुएं में गिरे एक सुअर के बच्चे को बचाने के चक्कर में 3 लोगों ने जान गवा दी।

घटना बुधवार की सुबह 8 बजे की है। जब एक सुअर का बच्चा कुएं में गिर गया जिसे बचाने के लिए एक युवक कुएं में कूदा जब वह युवक नहीं निकला तो दूसरा युवक भी कुँए में खुद पड़ा दोनों युवक जब कुछ देर तक नहीं निकले तो तीसरा युवक कूदा। इस तरह तीनों युवकों की कुँए में गिर कर घटनास्थल पर मौत हो गई।

तीन युवकों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम
तीन युवकों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम

मृतक की पहचान 35 वर्षीय वीरेंद्र मांझी ,22 वर्षीय जितेंद्र मांझी और 23 वर्षीय रविंद्र मांझी के रूप में की गई है। तीनो जानी विघा के रहने वाले है। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है। साथ ही तीनो मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बीरेंद्र मांझी का 5 छोटे छोटे बच्चे भी है ,जिसमे तीन लड़की और 2 लड़का ।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज भेजा गया
शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज भेजा गया

बता दें कि जब लोगों को पता चला कि तीन युवक को पशु को बचाने को लेकर कुएं में कूदने से जान चली गई है तो बोधगया थाने को सूचित किया गया। बोधगया थाने के एएसआई नवल किशोर मंडल आनन-फानन में अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को नियंत्रण में किया। उसके बाद अंचलाधिकारी कमलनयन कश्यप भी मौके पर पहुंच आपदा प्रबंधन के तहत चार चार लाख रुपये मृतक के परिजनों को देने की बात कही। इसके अलावा जेएसएस प्रमोद कुमार भी परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपए देने का आश्वासन दिया। साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये तुरंत दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon