बुंडू से दो किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

RANCHI : झारखंड पुलिस अफीम तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत बुंडू पुलिस ने शुक्रवार देर रात दशम फॉल थाना क्षेत्र से 2 किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. तीनों बुंडू और इसके आसपास के जिलों में अफीम सप्लाई किया करते थे.
शक के आधार पर ली तलाशी, मिला अफीम
बता दें कि बुंडू पुलिस की टीम डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में दशम फॉल क्षेत्र के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बाइक सवार तीन लोग चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचे. शक के आधार पर जब पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो इनके पास से 2 किलो अफीम बरामद किया गया. जानकारी के अनुसर तीनों अफीम की बिक्री करने रांची के ओर जा रहे थे.
बुंडू में अफीम की तस्करी जोरों पर
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीनों तस्कर लोआहातु गांव के बड़ेदा और आड़ाहीड़ के निवासी हैं. यह लोग चतरा के रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह को अफीम बेचने रांची जा रहे थे, इसी दौरान इनके पास से अफीम बरामद किया गया. डीएसपी ने आगे बताया कि बुंडू में अफीम की तस्करी जोरों पर है. बीते दिनों में क्षेत्र के सोनाहातू, तमाड़ और दशम फॉल से कई बार अफीम बरामद किया गया.