राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी के शक में सचिन नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना के दारोगा वैभव सिंह, जमादार विजय शंकर सिंह और जमादार विश्राम तिग्गा को निलंबित कर दिया। मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए केस का आईओ दूसरा थाना के इंस्पेक्टर को बनाया गया है। इस मामले में सचिन की माँ के बयान पर 40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।