नवादा में पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
विष्णुगढ़: नवादा के करबला चौक पर शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे एक पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बनासो की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप वैन करबला चौक पर असंतुलित हो गई और सड़क पर खड़े मो. मुनव्वर आलम (पिता मो. जाबिर हुसैन), मो. अयूब अंसारी (पिता नूर मोहम्मद, उम्र 50 वर्ष), और मो. मेहरुद्दीन (पिता इंदु मियां, उम्र 74 वर्ष) को टक्कर मार दी।
घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे अखाड़ा चौक बस पड़ाव के पास पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया। वाहन बिना नंबर प्लेट का था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
घायलों को विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मो. मुनव्वर आलम की नाक और कान से खून बहने की स्थिति को देखते हुए तथा मो. मेहरुद्दीन के पैर में फ्रैक्चर की वजह से दोनों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। मो. अयूब अंसारी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज विष्णुगढ़ में जारी है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि के लिए वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। इलाके में सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।