गिरिडीह: गिरीडीह में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के चिरकिया बांध के पास की है जहां तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल के आपस में भिड़ंत से दो बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है. वहीं इस दुर्घटना में घायल तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि गिरिडीह में हाल के समय में मोटरसाइकिलों से संबंधित सड़क हादसे में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले एक सप्ताह में इस तरह के दुर्घटनाओं में 10 लोगों की जान चली गई है.