सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना रामा कृष्णा फोर्जिंग कंपनी की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार ये घटना नहाने के दौरान हुई जब एक को डूबता देख दो अन्य बच्चे उसे बचाने के लिए पानी में कूदे जिसके बाद तीनों की डूबने से मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में पीड़ितों को जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में 13 वर्षीय वाहिद, 13 वर्षीय अब्दुल और 12 वर्षीय अकबर शामिल है.