Saturday 27th of December 2025 01:31:40 AM
HomeBreaking Newsगोड्डा: ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे 03 की मौत,...

गोड्डा: ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे 03 की मौत, चार घायल

खेतों में काम करते वक्त गिरी बिजली
खेतों में काम करते वक्त गिरी बिजली

गोड्डा प्रतिनिधि

गोड्डा।  दोपहर में आए तेज बारिश किसानों के लिए कहर बन कर आई। मूसलाधार बारिश मैं वह बज्रपात के बाद खेतों में काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है। दोपहर बाद अचानक आए तेज बारिश के साथ एकाएक जोर से बादल गरजने की तेज आवाज होने लगी।

वज्रपात की चपेट में आने से चिलौना पंचायत अंतर्गत भादरा गांव में एक महिला की मौत हो गई जबकि परासी गांव में भी एक दंपत्ति की भी मौत वज्रपात से हो गई। वज्रपात की ही घटना में कस्बा गांव के चार लोग घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

सदर अस्पताल में घायलों को भर्ती कराते परिजन
सदर अस्पताल में घायलों को भर्ती कराते परिजन

बताया जाता है कि एकाएक आई तेज बारिश और बादल वज्रपात से किसानों को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया और खेतों में काम कर रहे मजदूर मजदूरों की असामयिक मौत हो गई। सदर अस्पताल गोड्डा में आए मृतक लालू यादव के परिजन ने बताया कि खेतों में बिचड़ा उखाड़ने का काम कर रहे थे कि अचानक गरज के साथ जोरदार बारिश होने लगी खेत से भागने का मौका ही नहीं लगा कि तभी बज्रपात हो गया हालांकि वज्रपात बगल की खेत में हुआ मगर उसकी चपेट में आने से मौत हो गई।

सदर अस्पताल की स्थिति बड़ी भयावह थी। चारों तरफ कोहराम मचा हुआ था। एक साथ कई घायलों के एवं उसके परिजनों के आ जाने से अफरातफरी की स्थिति बनी रही। हालांकि जिला प्रशासन एवं कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से तेज बारिश के साथ वज्रपात होने की सूचना पूर्व में भी दी गई थी मगर इसको किसी ने गंभीरता से नहीं लिया और बेपरवाह होकर खेत में काम करते रहे। जिसके कारण वज्रपात की चपेट में आकर यह दर्दनाक हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments