पालामू: जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के तुंबागड़ा की बताई जा रही है जहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. दुर्घटना इतनी जोरदार थी की कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग लातेहार जिले से एक तिलक समारोह से लौट रहे थे.