पांडेय गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, दो को जेल, मोबाइल व बाइक जब्त
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
हजारीबाग – पांडेय गिरोह के अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 5 जुलाई को गिद्दी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय मध्य विद्यालय गिद्दी ए में काम कर रहे मजदूरों और मुंशी को धमकाकर पांच लाख रुपए की लेवी मांगी गई थी। इस घटना के बाद गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक हजारीबाग की ओर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने कांड की जांच के दौरान पांडेय गिरोह के अपराधियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में आनंद तुरी (वाशरी कॉलोनी, थाना गिद्दी), आलोक राज (सौंदा बस्ती, थाना भुरकुंडा), और कृपाल बेदिया (कुरकुट्टा, थाना गिद्दी) शामिल हैं।
इन अपराधियों के खिलाफ 8 जुलाई 2024 को गिद्दी थाना कांड संख्या 56/24 और 10 अगस्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इन अपराधियों का टेलीग्राम, व्हाट्सअप और जंगी एप्प के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क था और ये पांडेय गिरोह के लिए काम कर रहे थे। गिद्दी, भुरकुंडा, बड़कागांव, केरेडारी, रामगढ़, पतरातू और अन्य थाना क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संवेदकों को धमकाकर लेवी की मांग करने और उसे वसूलने का काम कर रहे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन और लाल रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (नं. जेएच02एए-9347) भी बरामद की है।
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव, कुंदन कुमार, थाना प्रभारी गिद्दी, पुलिस अवर निरीक्षक रथु उरांव, सहायक अवर निरीक्षक मोहन कुमार, अनिल कुमार सिंह और रिजर्व गार्ड शामिल थे।
इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है और क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति को मजबूत किया है।