Friday 18th of October 2024 12:28:37 PM
HomeBreaking Newsघर में सूखे पेड़ के गिरने से तीन बच्चों की मौत

घर में सूखे पेड़ के गिरने से तीन बच्चों की मौत

घर में सूखे पेड़ के गिरने से तीन बच्चों की मौत

लातेहार, 20 अगस्त 2024 — हेरहंज प्रखंड के तासु पंचायत अंतर्गत बंदरलोरिया गांव में मंगलवार की शाम को एक दुखद घटना घटी। एक विशाल सूखा सेमल का पेड़ अचानक गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान कजरू भुइयाँ के दो बच्चों, लक्की भुइयाँ (3) और अंशु कुमारी (10), तथा रवि भुइयाँ की पुत्री रेशमी कुमारी (4) के रूप में की गई है। ये तीनों बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन थे।

मंगलवार शाम को जब पेड़ गिरा, तो घर में मौजूद ये तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। पेड़ की गिरने की आवाज सुनकर घरवालों और आसपास के लोगों ने तेजी से मलबे से बच्चों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने एएसआई सुबोध कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक अलीमुद्दीन अंसारी, तासु के पूर्व मुखिया अनिल उरांव और समाजसेवी शिवनाथ रजक को घटनास्थल पर भेजा।

सूचना के अनुसार, सेमल का यह पेड़ बहुत बड़ा और सूखा था, जो अचानक गिर गया और घर के भीतर मौजूद बच्चों पर गिर पड़ा। इस घटना के कारण घर का एलबेस्टर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

गांव में इस दुखद घटना से शोक की लहर छा गई है। परिजनों का हाल बेहाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना की विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं और प्रभावित परिवार की सहायता के लिए प्रयासरत हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments