
CHAIBASA: पुसिल की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई, नहीं तो जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवान घायल हो सकते थे. बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए भाकपा माओवादी की योजना पर पानी फेर दिया.
पुलिस को नुकसान पहुंचने की योजना
मामले को लेकर जानकारी देते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस के बटैलियन को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंदा गांव के बीच जंगल में तीन केन बम लगाया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह सीआरपीएफ 60 बटालियन और कराईकेला थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीन केन बम बरामद किया. बता दें कि झारखंड पुलिस राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए लगातार छात्र, चाईबासा,लोहरदगा जैसे नक्सल प्रभाभित जिलों में सर्च ऑपरेशन चलते रहती हैं. इसको देखते हुए माओवादी बीच जंगल बम बिछा कर पुलिस को नुकसान पहुंचने की फ़िराक में रहते हैं.