एटीएस की बड़ी कार्रवाई, लगभग एक करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार

Three arrested from barkakana railway junction
Three arrested from barkakana railway junction

RANCHI : झारखंड एटीएस ने ड्रग स्मगलिंग के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस की टीम ने बरकाकाना रेलवे जंक्शन से तीन को गिरफ्तार करते हुए लगभग एक करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ बरामद किया. एटीएस ने जीआरपी बरकाकाना की मदद से गुरुवार को यह कार्रवाई की. एटीएस ने इनके पास से लगभग 1140 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया.

बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं तस्कर

एटीएस की टीम ने लालबाबू चौबे (बिहार), मीरा चौधरी (पश्चिम बंगाल) और पार्वती देवी (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एटीएस ने एम्फ़ैटेमिन पाउडर (कोकीन का विकल्प) 750 ग्राम, ब्राउन शुगर – 45 ग्राम लगभग, हेरोइन मिक्स क्रिस्टल – लगभग 350 ग्राम बरामद किया है. इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपया बताई जा रही है.

%d bloggers like this: