Friday 22nd of November 2024 05:09:43 AM
HomeBreaking Newsकुणाल हत्याकांड का आरोपी ऋषिकांत समेत तीन गिरफ्तार

कुणाल हत्याकांड का आरोपी ऋषिकांत समेत तीन गिरफ्तार

कुणाल हत्याकांड का आरोपी ऋषिकांत समेत तीन गिरफ्तार
अपराध की योजना बनाते रांची में धरे गये तीनों अपराधी

मेदिनीनगर । रांची जिला पुलिस ने कुणल हत्याकांड में शामिल ऋषिकांत उपाध्याय समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को रातू थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से रिवाल्वर, पिस्टल और कट्टा सहित एक दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अन्य अपराधियों में रांची का विकास मुंडा और रोहित सिंह भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार से लैस कुछ अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर रातू थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की गई।

पुलिस को देखते ही तीनों युवक भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ऋषिकांत उपाध्याय के पास से एक लोडेड पिस्टल, विकास मुंडा के पास से लोडेड कट्टा और रोहित के पास से एक रिवाल्वर बरामद किया गया है।

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पलामू के एक बड़े अपराधी का भाई ऋषिकांत उपाध्याय शामिल है। उसकी कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या के मामले में पलामू पुलिस तलाश कर रही है। पलामू पुलिस की दबिश की वजह से ही ऋषिकांत जमशेदपुर भाग गया था और वह दो महीना पहले रांची लौटकर अपना गिरोह बनाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि रांची पुलिस की तरफ से ऋषिकांत की गिरफ्तारी की खबर पलामू पुलिस को दे दी गई है। जल्द ही पलामू पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments