
जमशेदपुर। जुगसलाई पुलिस ने गरीब नवाज कॉलोनी से एक महिला समेत तीन लोगों को भारी मात्रा में नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से गांजा और नशे में इस्तेमाल होने वाले कई सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मोहम्मद नौशाद, शमीमा बेगम उर्फ धागी और अमजद अली शामिल है। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके संबंध में गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद विशेष टीम ने गरीब नवाज कॉलोनी में छापामारी कर तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस में मोहम्मद नौशाद के पास से 80 पुड़िया में कुल 240 ग्राम गांजा, शमीमा बेगम के पास से 246 ग्राम गांजा और अमजद अली के पास से 89 ग्राम गांजा और 33 पीस कोरेक्स व्हाइटनर और निट्रोसेन-10 टेबलेट-7 पीस बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए मोहम्मद नौशाद एवं शमीमा बेगम पर पूर्व में भी जुगसलाई थाना में नशीली पदार्थ बेचने के आरोप में मामला दर्ज है। बता दे कि कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन के निर्देश के बाद पूरे जिले भर में पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ धड़ल्ले से छापामारी चला रही है। लगातार इस कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी करने में सफलता भी पुलिस को मिली है।

