कपूरथला: पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल लाल पुरोहित समेत अन्य नेताओं को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई. ये धमकी आतंकी संगठन की ओर से एक चिट्ठी के माध्यम से दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार जिला कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के नाम पर आए पत्र में फिरोजपुर रेलवे मंडल के डीआरएम, कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने का जिक्र है. इसमें 21 और 23 मई को बम धमाके करने के बारे में लिखा गया है. पत्र पढ़ने के बाद स्टेशन मास्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को उचित सुरक्षात्मक प्रबंध करने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में किसी स्कूली बच्चे की इंग्लिश की नोट बुक के पन्ने पर हिंदी भाषा में धमकी लिखी गई है. जिस लिफाफे में पत्र आया है उस पर डाक टिकट तो लगा है, लेकिन किसी भी डाकघर की काले रंग की न तो सील है और न ही तिथि का कोई उल्लेख किया गया है.