Thursday 29th of January 2026 06:17:16 AM
HomeBreaking Newsदेश की संपत्ति बेच कर खाने वाले कर रहे राष्ट्रभक्ति की बात

देश की संपत्ति बेच कर खाने वाले कर रहे राष्ट्रभक्ति की बात

दीपेन्द्र हुड्डा ने सीएम हेमंत सोरेन ने मुलाकात कर उन्हें गीता भेंट की
दीपेन्द्र हुड्डा ने सीएम हेमंत सोरेन ने मुलाकात कर उन्हें गीता भेंट की

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि जब संकट होता है, तो लोग गहना बेचते हैं। मोदी भी यही कर रहे हैं। गहना रूपी देश की संपत्ति बेच रहे हैं। निजीकरण कर लगातार सरकारी संपत्ति बेच रहे हैं। हुड्डा मंगलवार को रांची स्थित कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

देश को मोदी ने गिरवी रख दिया

दीपेंद्र सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट व खोखली हो चुकी है। विकास दर लुढ़क गई है। देश गरीब होता गया, अमीर और अमीर हो गए। देश में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ती चली गई। 70 साल में जो संपत्ति बनी, उसे मोदी सरकार ने गिरवी रख दिया। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में एनपीए का रिकॉर्ड बन गया है। निवेश डिमांड बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

जब 70 साल में कुछ नहीं हुआ तो बेच क्या रहे हैं 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ, फिर लगातार बेच क्या रहे हैं, यह बताएं। देश के 400 रेलवे स्टेशन, 150 रेलवे ट्रैक, 25 एयरपोर्ट, 31 सी पोर्ट बेच दिया। संस्‍थान जब निजी हाथों में जाएंगे, तो रोजगार कम हो जाएगा।

महंगाई से ध्यान हटाने के लिए किर्तन कर रही भाजपा

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मूल मुद्दों से अलग होकर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को महंगाई के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार होना चाहिए, ताकि सभी मिलकर आम लोगों को राहत दे सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments