रांची। सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप झारखंड के ही तीन विधायकों पर लग रहा है। ये तीन विधायक हैं: – इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव। इस मुद्दे पर उज्ज्वल दुनिया संवाददाता अजय निराला ने कांग्रेस के बरही से विधायक उमाशंकर अकेला से फोन पर बातचीत की
सवाल:- विधायक जी, आप पर और इरफान अंसारी पर आरोप लग रहा है कि आपने सरकार गिराने की साजिश रची ?
उमाशंकर अकेला:- कौन आरोप लगा रहा है? सरकार गिराने वाले के पास से 2 लाख रुपये बरामद हुए हैं ? कहीं दो लाख रुपये में सरकार गिरता है ? अगर पकड़े गया आदमी सही होता तो कम से कम 25 करोड़ रुपये मिलने चाहिए थे ।
सवाल:- पर कहा जा रहा है कि अभिषेक दूबे ने पुलिस को लिखित रूप से बयान दिया है।
उमाशंकर अकेला:– खाली बोलने से क्या होता है? क्या अभिषेक दूबे के साथ मेरी कोई फोटो है ? क्या कभी मेरी उससे फोन पर बात हुई है ? अभी जांच होने दीजिए, उसके बाद ही मैं कुछ बोलूंगा ।
सवाल:- तो ये एक करोड़ रुपये वाली बात कहां से आई ? कहा जा रहा है कि आपलोग एक करोड़ रुपये लेने वाले थे, नहीं मिला तो नाराज़ होकर लौट आए ?
अकेला:- कौन ई सब अल-बल बोलता है ? हम आपको एक करोड़ रुपये में बिकने वाले लगते हैं? हम 25 करोड़ में तो बिकबे नहीं करेंगे …कहीं एक करोड़ में विधायक बिकता है ?
सवाल:- तो क्या आप कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करेंगे?
अकेला:- हम काहे मुकदमा करेंगे? अगर हमको केस करना होगा तब हम सीधे नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नहीं करेंगे? ई सब आरोप लगाने वाले “गंदी नाली के कीड़े” हैं, समय आने पर सबको अपना औकात पता चल जाएगा।
सवाल:- तो क्या आप और इरफान अंसारी के खिलाफ कांग्रेस के अंदर ही कोई साज़िश हो रही है ?
जवाब:- कोई साजिश नहीं है। पार्टी पूरी तरह से एकजुट है । हमलोग मिलकर नरेन्द्र मोदी को उखाड़ फेंकेगें।
अंतिम सवाल:- परन्तु कोलेबिरा विधायक नमन् विक्सल कोंगाडी बोल रहे हैं कि उनको भी पैसे और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था ?
अकेला:- नमन् विक्सल कोंगाडी भाई गलत क्या बोल रहे हैं? ठीक ही तो कह रहे हैं । बीजेपी वाला सबको पईसा और मंत्री पद का ऑफर तो दे ही रहा है । लेकिन हम बता देना चाहते हैं कि हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। 2024 में भाजपा एकदम जड़ से साफ हो जाएगा।