Saturday 13th of September 2025 08:26:12 PM
HomeBreaking News75 साल पीछे है भारत का यह गांव, न बिजली और ना...

75 साल पीछे है भारत का यह गांव, न बिजली और ना ही मोबाइल नेटवर्क

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के चौक रेंज के जंगलों में स्थित वनटांगियां गांव कंपार्ट 24 आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। विकास के तमाम दावों के बावजूद यहां के लोग बिजली, सड़क और मोबाइल नेटवर्क जैसी आवश्यक सुविधाओं से अब भी महरूम हैं।

बिजली और नेटवर्क का अभाव

गांव के निवासी रोशन लाल ने बताया कि गांव में मुख्य सड़क के अलावा कोई भी सड़क नहीं है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। वर्षों पहले लगाए गए सोलर पैनल अब खराब हो चुके हैं, जिससे गांव में अंधकार छाया रहता है। मोबाइल नेटवर्क भी यहां नहीं मिलता, जिससे बाहरी दुनिया से संपर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है।

शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं

गांव में प्राथमिक विद्यालय तो है, लेकिन अध्यापकों की कमी और जर्जर भवनों के कारण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। आंगनबाड़ी केंद्र भी वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण संबंधी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

सरकारी दावों की हकीकत

हालांकि सरकार और प्रशासन की ओर से समय-समय पर विकास कार्यों के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। गांव के लोग अब भी बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में हैं, जिससे उनका जीवन आसान हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon