उज्ज्वल दुनिया, रांची। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रांची के नामकुम थाने में पदस्थापित एक दारोगा रवींद्र राम को रंगेहाथ 5,000 रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है।
वह एएसआई एक ढाबे में एक युवक से केस सलटाने की एवज में पहले से तय सौदे की रकम ले रहा था।
ठीक उसी वक्त एसीबी की टीम आ धमकी और एएसआई को 5,000 रुपए नगद लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद वह एएसआई इनकार करता रहा कि उसने पैसे नहीं लिए हैं, लेकिन एसीबी के पास पुख्ता सबूत थे।
दरअसल ढाबे में पैसे लेन-देन करने की योजना एसीबी की तरफ से ही तैयार की गई थी।
युवक ने उस दारोगा के खिलाफ पैसे मांगे जाने की शिकायत पहले ही एसीबी में की थी। तब एसीबी की टीम ने योजना बनाई थी।
वहां सौदेबाजी के पहले से एसीबी के आधा दर्जन जवान सादे लिबास में मुस्तैद थे।