Friday 22nd of November 2024 06:27:47 AM
HomeBreaking Newsदुनिया में तीसरी लहर शुरु, भारत में डेल्टा वेरिएंट बरपाएगा कहर

दुनिया में तीसरी लहर शुरु, भारत में डेल्टा वेरिएंट बरपाएगा कहर

10 सप्ताह तक गिरावट के बाद बढ़ने लगे मौत के आंकड़े
10 सप्ताह तक गिरावट के बाद बढ़ने लगे मौत के आंकड़े

WHO ने चेतावनी दी है कि दुनिया में तीसरी लहर की सुरुआत हो चुकी है। अबी यह प्रारंभिक चरण मे है, लेकिन जल्द ही इसका भयावह रुप देखने को मिलेगा। WHO ने अपनी चेतावनी में कहा है कि डेल्टा वेरिएंट की वजह से भारत भी इसके चपेट में आएगा । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि तीसरी लहर शुरुआती चरण में है । बुधवार को संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने की चेतावनी दी है ।

11 देशों में पहुंच चुका है डेल्टा वेरिएंट

कोविड-19 संकट से निपटने के लिए बनाई गई इमरजेंसी कमेटी की बैठक को संबोधित करते गेब्रेयेसस ने कहा कि ‘दुर्भाग्य से हम अब तीसरी लहर के शुरुआती चरण में हैं’  । विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख गेब्रेयेसस के हवाले से संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि “डेल्टा संस्करण अब 11 से अधिक देशों में पहुंच चुका है और यह जल्द ही दुनिया भर में फैलने वाला प्रमुख कोविड -19 स्ट्रेन होगा । ” उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वायरस निरंतर अपने रूप बदल रहा है और इसके परिणामस्वरूप अधिक संक्रामक रूप सामने आ रहे हैं ।

उत्तरी अमेरिका और यूरोप में फिर बढ़ने लगे संक्रमण के मामले
गेब्रेयेसस ने कहा कि उत्तरी अमेरिका और यूरोप में टीकाकरण की गति तेज होने के चलते संक्रमण के मामलों और मौतों में कमी आई थी लेकिन अब फिर से बढ़ने लगी हैं और ट्रेंड बदल रहा है । गेब्रेयेसस के मुताबिक दुनियाभर में संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि गत सप्ताह लगातार ऐसा चौथा सप्ताह था जिसमें मामलो में कमी दिखी थी । अब मामलों में वृद्दि हो रही है ।  इसके साथ ही 10 सप्ताह तक गिरावट के बाद मौतें भी फिर से बढ़ने लगी हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments