उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(संदीप सिन्हा)। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार को शिक्षण नवसंबंद्धन समिति की बैठक वीसी डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में हुई।
इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विमर्श किया गया।
गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज में एमएड के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
सहयोग संध्याकालीन डिग्री कॉलेज बिरनी गिरिडीह को एक वर्ष के लिए नवसंबंद्धन देने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई।
दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन गढ़वा से संबंधित प्राप्त प्रस्ताव को अस्वीकृत किया गया।
हजारीबाग डेंटल कॉलेज डेमोटांड़ को एमडीएस पढ़ाई के लिए छह विभागों में अस्थाई संबंधी के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
बैठक में कुलसचिव डॉ एमके सिंह, डॉ प्रकाश चंद्र देवघरिया, डॉ अजय शर्मा, डॉक्टर साहब बहादुर सिंह, डॉ नमिता गुप्ता, रंजीत कुमार राय, मेडिसिन विभाग के डीन और होम्योपैथ कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे।
*वेतन निर्धारण समिति की बैठक में कई प्रस्ताव हुए अनुमोदित*
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति कक्ष सम्मेलन में शुक्रवार को वेतन निर्धारण समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने की।
बैठक में वैसे लंबित वेतन निर्धारण के मामलों का जो मर्जर स्केल से संबंधित था, उसे अनुमोदित किया गया।
विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी परीक्षा नियंत्रक के वेतन निर्धारण के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
जिन शिक्षकों का वेतन निर्धारण अनुमोदित किया गया, उसमें डॉ विपिन कुमार, डॉ सजल मुखर्जी, डॉ ममता सिन्हा आदि के नाम शामिल हैं।
बैठक में कुलसचिव डॉ एमके सिंह, डॉ एपी मिश्रा, डॉ एके शाह, डॉ कन्हैया सिंह आदि शामिल थे।