Thursday 21st of November 2024 08:41:01 PM
HomeBreaking Newsमहाराष्ट्र में भाजपा और राज ठाकरे की पार्टी मनसे के बीच होगा...

महाराष्ट्र में भाजपा और राज ठाकरे की पार्टी मनसे के बीच होगा गठबंधन!

महाराष्ट्र में भाजपा और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच गठबंधन हो सकता है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इस सिलसिले में राज ठाकरे से मुलाकात की। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमित शाह ने भी इस संभावित गठबंधन को हरी झंडी दे दी है ।

हाल ही में उद्धव ठाकरे की सरकार ने राज ठाकरे और देवेन्द्र फडनवीस की सुरक्षा घटा दी थी
हाल ही में उद्धव ठाकरे की सरकार ने राज ठाकरे और देवेन्द्र फडनवीस की सुरक्षा घटा दी थी

2024 के पहले भाजपा के साथ सिर्फ एक इंजन होगा- देवेन्द्र फडनवीस

राज ठाकरे से मुलाकात और मनसे-भाजपा के बीच गठबंधन पर सवाल पूठे जाने पर देवेन्द्र फडणवीस ने रहस्यपूर्ण तरीके से कहा कि 2024 का आम चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के पास सिर्फ एक इंजन होगा। दरअसल रेलवे इंजन मनसे का चुनाव चिन्ह है। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए नई दिल्ली में हैं ।

मेरे मन में गैर-मराठियों के लिए कड़वाहट नहीं- राज ठाकरे

चंद्रकांत पाटिल ने कहा था क‍ि राज ने मुझे बताया था कि मुंबई में रह रहे गैर मराठी लोगों के खिलाफ उनके मन में कोई द्वेष नहीं है। हमारे अब भी कुछ राजनीतिक मतभेद हैं। शनिवार को पाटिल ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा क‍ि मैं यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को राज ठाकरे के साथ मुलाकात के बारे में बताने आया हूं। कोई भी फैसला इन नेताओं की ओर से लिया जाएगा। वरिष्ठ नेताओं को राष्ट्र हित भी ध्यान में रखना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments