Friday 19th \2024f April 2024 12:41:25 AM
HomeBreaking Newsबीजेपी संगठन में होगा बड़ा फेरबदल, रविशंकर प्रसाद

बीजेपी संगठन में होगा बड़ा फेरबदल, रविशंकर प्रसाद

सरकार के बाद अब संगठन में बड़े बदलाव की कवायद
सरकार के बाद अब संगठन में बड़े बदलाव की कवायद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आधिकारिक आवास पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की और इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी राष्ट्रीय सचिव मौजूद थे. पार्टी के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

जेपी नड्डा ने अपना गोवा दौरा रद्द किया

इससे पहले दिन में नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय सचिवों की बैठक हुई, जो करीब एक घंटा चली. नड्डा ने दोपहर 3 बजे पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों की बैठक बुलाई थी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बातचीत हुई है. बैठक से पहले जेपी नड्डा ने गोवा का अपना दो दिवसीय दौरा रद्द कर दिया. पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया था कि नड्डा का सोमवार और मंगलवार को गोवा की यात्रा करने और अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की विभिन्न इकाइयों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम था.

कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा

समाचार एजेंसी एएनआई ने सू्त्रों के हवाले से कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर को जल्द ही बीजेपी में वरिष्ठ संगठनात्मक पद मिल सकते हैं.  सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं को बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव या उपाध्यक्ष का पद दिया जा जा सकता है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उन्हें प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है. इसके अलावा कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के भी बदले जाने की भी संभावना है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह कुछ प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे प्रदेश अध्यक्षों को बदले जाने का भी एलान हो सकता है।

कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा
कुछ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा

पिछले महीने भी मोदी कर चुके हैं बीजेपी महासचिवों के साथ बैठक

दरअसल, बीते कई दिनों से बीजेपी आलाकमान बैठकें कर रहा है. पिछले महीने भी प्रधानमंत्री ने बीजेपी के महासचिवों और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ अपने आवास पर ऐसी ही बैठकें की थीं. ये बैठकें करीब पांच घंटे तक चली थीं और इस दौरान व्यापक राजनीतिक चर्चा हुई थी. बैठकों के दौरान मुख्य तौर पर हाल में संपन्न एवं आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई थी. पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार रणनीति को मजबूत करने में जुटी हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments