ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा मछली मारने गया युवक,
पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा
मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। चैनपुर थाना क्षेत्र बोकेया गांव से दो किमी दूर रामपुर डैम के पास आज एक अमानवीय घटनाक्रम देखने को मिला। वहां कुछ लोगों ने मछली मारने गये बोकेया गांव निवासी मुनारिक चैधरी के पुत्र जनेश्वर चैधरी(45) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना सोमवार के रात की बताई जा रही है। आरोपियों ने पहले युवक को जमकर पीटा और फिर जख्मी हालत में उसके घर के बाहर रख कर वे फरार हो गए। जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। इधर घटना के संबंध में जब पुलिस को पता चला तो उसने तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों में से एक बिंदा चैरसिया को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि बिंदा चैरसिया, मनशोक चैरसिया, विशिष्ट चैरसिया और अरुण चैरसिया ने पीट-पीटकर जनेश्वर को मार डाला है। उन्होंने बताया कि बोकेया गांव के छह लोग सोमवार को रामपुर डैम में मछली मारने गए थे। जिसमें जनेश्वर भी शामिल था। इसी बीच डैम में मछली पालन कर रहे स्थानीय लोगों ने उसे मछली मारते देखा तो क्रोधित हो गए और सभी को पकड़ लिया। जनेश्वर के साथ पकड़े गए बाकी के पांच लोग किसी तरह मछली पालकों के चंगुल से फरार होने में कामयाब हो गए, जबकि जनेश्वर नहीं भाग पाया। परिजनों के अनुसार, चारों आरोपियों ने पकड़ने के बाद जनेश्वर की जमकर पिटाई की और रात में उसे जख्मी अवस्था में घर के बाहर रख दिया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही डालटनगज विधायक आलोक कुमार चैरसिया ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली और इसके बाद चैनपुर थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता से बात की। विधायक श्री चैरसिया ने कहा कि पुलिस को 10 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। गिरफ्तारी नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।