
पांकी (उज्ज्वल दुनिया)। पांकी प्रखंड अंतर्गत होटवार गांव निवासी मंगल मोची की पत्नी विमला देवी ( 48 वर्ष ) का आज निधन हो गया। मालूम हो कि महिला कुछ दिनों पहले पांकी के होटवार नर्सरी में जलावन के लिए लकड़ी चुनने गयी थी। इसी दौरान एक लकड़बग्घे ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। बताया जा रहा है कि विमला देवी के पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके कारण घायल महिला का इलाज अच्छे से नहीं हो पाया, जिससे उसकी मौत हो गयी। उनके पति मंगल मोची का कहना है कि हमलोग काफी गरीबी के कारण घर का गुजर बसर करते हैं। परिजनों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग किये है।

