Thursday 25th of December 2025 03:59:22 PM
HomeLatest Newsअनोखे वाहन पर पहुंची दूल्हे राजा की बारात, सेल्फी लेते गुजर गई...

अनोखे वाहन पर पहुंची दूल्हे राजा की बारात, सेल्फी लेते गुजर गई ग्रामीणों की पूरी रात

उज्ज्वल दुनिया, पश्चिमी चंपारण(बिहार)। पश्चिमी चंपारण के एक गांव में दूल्हे से अधिक उनके अनोखे वाहन को देखने की होड़ मची रही।

पूरी रात ग्रामीण उस सुसज्जित वाहन के साथ सेल्फी लेते रहे।

शनिवार की रात यह बारात आयी थी मझौलिया प्रखंड स्थित बैठनिया भानाचक पंचायत के गुरचुरवा गांव में।

चकाचौंध करती लाइट से सुसज्जित कार के ऊपर बने हैलिकॉप्टर जैसे वाहन से दुल्हनिया लेने के लिए यह दिलवाला पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना अंतर्गत सटहा धनी टोला से दशई यादव का पुत्र नरेश यादव आया था।

 

गुरचुरवा के वार्ड-10 निवासी बिहारी यादव की बेटी शोभा कुमारी से ब्याह रचाने आए जमाई राजा से कहीं अधिक उनका वाहन आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

हाथी, घोड़ी, रथ, पालकी, बैंड बाजा आदि से अलग हटकर इस गांव में पहली बार ऐसे वाहन से कोई दूल्हे राजा पधारे थे।

वाहन देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। लोग उस वाहन के साथ सेल्फी लेने के लिए पागल से हो रहे थे।

यह अनोखा वाहन कुशल कारीगर गायघाट निवासी अजीमुल्लाह अंसारी का है।

उन्होंने मोहम्मदपुर में एक बारात के दौरान दूल्हे को ऐसे ही कार हेलीकॉप्टर जैसे वाहन से उतरते देखा था।

उसी दौरान उनको ख्याल आया कि इस तरह का कार हेलीकॉप्टर वाहन का निर्माण वह भी करेंगे।

उन्होंने अथक परिश्रम करते हुए छह माह के अंदर कार हेलीकॉप्टर जैसे वाहन बना कर अपनी कला- कौशल का लोहा मनवा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments