उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित फिल्म पुनर्जागरण का इंतजार खत्म होने वाला है।
पिक्चर की प्रोमो और संगीत बेहद दर्शनीय और कर्णप्रिय हैं।
डिस्ट्रिब्यूटर्स की ओर से गुरुवार को नया पोस्टर जारी कर दिया गया है।
फिल्म 26 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने की बात कही जा रही है।
फिल्म में अधिकांश कलाकार हजारीबाग के हैं।
इनमें मुकेश राम प्रजापति स्वामी विवेकानंद, दीपक झा रामकृष्ण परमहंस, तापस चक्रवर्ती गिरिश चन्द्र घोष, राकेश सिन्हा देवेंद्रनाथ टैगोर, बबिता श्रीवास्तव मां शारदा, चंदा कुमारी सिस्टर निवेदिता, बसंत कुमार मिश्रा प्रोफेसर मैक्समूलर, यश कुमार प्रोफेसर हेस्डी, अजीत अरोड़ा हरमोहन और अमरकांत अमेरिकी सज्जन के किरदार में हैं।
भजन सम्राट अनूप जलोटा, शैलेन्द्र भारती, अभिषेक कुमार, उज्जवल सिन्हा एवं पुरन शिव ने गीतों में अपनी आवाज दी है।
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आरंभ बैंड हजारीबाग के अभिजीत कुमार सोनू ने दिया है।
संगीतकार अजय मिश्रा, एडिटिंग नवीन उपाध्याय, छायांकन अनिरुद्ध उपाध्याय, ड्रोन राज वर्मा एवं उमाशंकर झा, वीएफएक्स पिंटू कुमार, सहयोगी निर्देशक अनुराग कुमार, पेंटिंग शशिभूषण, मेकअप एवं आर्ट उमेश कुमार, कॉस्ट्यूम अंशु कुमार और अर्जुन नारायण राणा के तैयार किया है।
माणिक दा एवं मंजीत ने व्वॉइस ओवर दिया है। फिल्म के गीतकार शिक्षाविद् डॉ हरेराम पांडेय, संदीप मुखर्जी एवं गजानंद पाठक हैं।
मूल कथा और निर्माण गजानंद पाठक तथा पटकथा लेखक व निर्देशक अनिरुद्ध उपाध्याय हैं।
बताया गया कि कुछ ही दिनों में फिल्म अमेजन प्राइम वीडियोज, एमएक्स प्लेयर, एयरटेल एक्सट्रीम वीआई समेत 11 अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आएगी।