गिरिडीह: जिले के तिसरी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को धर दबौचा है। गिरफ्तार लोगों में बरवाडीह निवासी बिनीत कुमार बरनवाल ओर सूनील साव शामिल है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुधवार को थाने में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने बताया गुप्त सूचना मिली थी बरमसिया निवासी दो व्यक्ति विनीत और सुनील अपने घरों से अंग्रेजी शराब का कारोबार करते है। जिसके आलोक में दोनों व्यक्तियों के घरों में छापेमारी की गई और दोनो के घरों में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि छापेमारी में बिनीत कुमार बर्णवाल के घर से बकार्डी का रम 24 पीस, बियर किंग फिसर 120 पीस, एम्प्रेययल ब्लू 31 पीस, रॉयल स्टेज 20, ब्लेंडर 25 पीस बरामद हुई वंही सुनील साव के घर से ऑफिसर चॉइस 280 एमएल का 18 बोटल, रॉयल स्टेक 22 पीस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी दल में थाने के एसआई अमोद सिंह दर्जनाधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।