Monday 15th of September 2025 07:36:41 PM
HomeBreaking Newsनही थम रहा एनएच पर मौत का सिलसिला, सड़क दुर्घटना में महिला...

नही थम रहा एनएच पर मौत का सिलसिला, सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

नही थम रहा एनएच पर मौत का सिलसिला, सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

पाण्डेयबारा में हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश, मुआवजा और सुरक्षा की मांग को लेकर घंटों जाम रहा GT रोड

उज्जवल दुनिया संवाददाता

चौपारण। प्रखंड के जीटी रोड स्थित पाण्डेयबारा आरापगार के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पाण्डेयबारा निवासी लाछो देवी, पत्नी बैजनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और सुरक्षा की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ संजय यादव और चौपारण थाना पुअनि नीलेश रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मौके पर सीओ संजय यादव ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि हिट एंड रन के तहत मुआवजा का प्रवधान है और उन्हें नियम संगत मुआवजा मिलेगा। चौपारण पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तःपरिक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षा के उपाय किए जाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर एनएच पर सुरक्षा और मुआवजा व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर किया है। स्थानीय लोग प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon