Monday 10th of November 2025 11:30:55 AM
HomeLatest Newsहजारीबाग की ग्रामीण प्रतिभाओं ने कुछ ऐसे मनाया इंटरनेशनल ओलंपिक डे

हजारीबाग की ग्रामीण प्रतिभाओं ने कुछ ऐसे मनाया इंटरनेशनल ओलंपिक डे

उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(कटकमसांडी)। कोरोना काल में जहां शहर के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियां देखने को कम ही मिल रहे, वहां गांव के बच्चे बेहतरीन ढंग से वर्चुअल इंटरनेशनल ओलंपिक डे मना रहे हैं।

इस पहल में हजारीबाग से करीब 20 किलोमीटर दूर कटकमसांडी प्लस टू हाई स्कूल के बच्चों में खूब सक्रियता देखी जा रही है।

इस स्कूल में बुधवार को इंटरनेशनल ओलंपिक डे पर क्विज और पेंटिंग कंपीटिशन हुए।

प्रधानाध्यापिका डॉ. शिखा खाखा के निर्देश पर शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सरोज कुमार मालाकार ने ऑनलाइन कार्यक्रम कराए।

इसमें स्कूल के कक्षा नौ से 12वीं तक के करीब 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

शारीरिक शिक्षक ने बताया कि यह दिवस 1948 से मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर आयु वर्ग, लिंग के लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है।

क्विज में अंकिता कुजूर प्रथम, कुमारी कुमकुम अग्रवाल द्वितीय और प्रतिमा कुमारी ने तृतीय स्थान्पर बाजी मारी।

वहीं पेंटिंग्स में सुभाष यादव प्रथम, बबली सिंह व कोमल खातून द्वितीय और किरण कच्छप एवं अलशिफा परवीन तृतीय स्थान पर रहीं।

विजेताओं के अलावा सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

निर्णायक मंडली में डॉ. मैनेजर नाथ पांडेय, महेंद्र प्रसाद, श्वेता बाला एवं जाहिदा बानो थीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सदा सदफ, गूंजा कुमारी के अलावा स्कूल के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments