Sunday 14th of December 2025 08:09:16 PM
HomeBreaking Newsगरीब ओबीसी के बेटे को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठना राजपरिवारों को...

गरीब ओबीसी के बेटे को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठना राजपरिवारों को हजम नहीं हो रहा

झुमरीतिलैया के झंडा चौक से शुरु हुई अन्नपूर्णा देवी की जन आशीर्वाद यात्रा
झुमरीतिलैया के झंडा चौक से शुरु हुई अन्नपूर्णा देवी की जन आशीर्वाद यात्रा में नीरा यादव भी हुईं शामिल

कोडरमा। चाराडीह से सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की गयी। यात्रा शुरू करने के पूर्व कोडरमा सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्यों में शिक्षा बेहतर हो, केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो और हर प्रांत को बराबर की हिस्सेदारी हो, इसका प्रयास किया जाएगा । राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जायेगा।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा को पहली बार भारत सरकार में प्रतिनिधित्व का अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया . इसके लिए कोडरमा संसदीय क्षेत्र की तरफ से बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं । उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, इस दायित्व के निर्वहन करने का पूरा प्रयास होगा।

कोडरमा रेलवे स्टेशन तक पांव रखने की जगह न थी

कोडरमा रैलवे स्टेशन पर केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते लोग
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते स्थानीय लोग

जन आशीर्वाद यात्रा जैसे ही कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पहुंची वहां आसपास के बाजर से भी लोग जुटने लगे । इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने खादी ग्रामोद्योग केंद्र स्थित पूज्य बापू की प्रतिमा को नमन किया। बापू के आदर्श और जनता का आशीर्वाद मुझे सदैव अंत्योदय की शक्ति दे, यही कामना है।

झुमरीतिलैया के नेताजी चौक पर शुभाष चंद्र बोस को किया नमन्

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करती अन्नपूर्णा देवी
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करती अन्नपूर्णा देवी

झुमरीतिलैया के सुभाष चौक पर पूज्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद ग्रहण किया। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अपने घर की बहू को मेरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र परिवार ने जो अपार स्नेह दिया है, आजीवन ऋणी रहूंगी। सेवा के जरिये स्नेह के प्रतिदान का प्रयास होगा।

दिगम्बर जैन समाज से मिला आशीर्वाद

इसके बाद झुमरीतिलैया में जन आशीर्वाद यात्रा को श्री दिगंबर जैन समाज का आशीर्वाद और स्नेह मिला। जैन समाज सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी सहभागी और मार्गदर्शक रहा है। नये और गुरुतर दायित्व के निर्वहन में भी इनसे सहयोग-समर्थन-मार्गदर्शन मांगा।

चंदवारा में मनोज यादव ने किया जनआशीर्वाद यात्रा का स्वागत

चंदवारा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मनोज यादव संग अन्नपूर्णा देवी
चंदवारा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मनोज यादव संग अन्नपूर्णा देवी

इसके बाद जन आशीर्कावाद यात्रा का सफर आगे बढ़ाते हुए चंदवारा पहुंची पहुंचा। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक मनोज यादव ने वहां अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया।इसके बाद अन्नपूर्णा देवी ने वहां एक जनसभा को संबोधित किया । अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ओबीसी समाज हो या सवर्ण या फिर एससी-एसटी समाज, प्रधानमंत्री ने जितना काम इनके लिए किया है उतना किसी अन्य सरकार ने आज तक नहीं किया ।

हजारीबाग जिले में प्रवेश के साथ ही सांसद जयंत सिन्हा भी हुए शामिल

हजारीबाग जिले के एंट्री प्वाइंट जवाहर पुल के पास स्वागत करते कार्यकर्ता
हजारीबाग जिले के एंट्री प्वाइंट जवाहर पुल के पास स्वागत करते कार्यकर्ता

जन आशीर्वाद यात्रा का हज़ारीबाग़ जिले में प्रवेश के साथ ही जवाहर पुल के समीप सांसद जयंत सिन्हा अन्नपूर्णा देवी के स्वागत में खड़े थे। वहां भारी भीड़ ने कोडरमा सांसद को फूल-मालाओं से लाद दिया । थोड़ी ही देर में वहां बरकट्टा के पूर्व विधायक जानकी यादव भी सैंकड़ो कार्यकर्ताओं संग पहुंच गये। जयंत सिन्हा, मनोज यादव और जानकी यादव संग रथ पर सवार अन्नपूर्णा देवी वहां से आगे बढ़ीं ।

बरही में दो किलोमीटर लंबा था काफिला, राष्ट्रीय यादव सेना के सैंकड़ो कार्यकर्ता थे मौजूद

बरही के पास जन आशीर्वाद यात्रा की आगवानी के लिए खड़े राष्ट्रीय यादव सेना के कार्यकर्ता
बरही के पास जन आशीर्वाद यात्रा की आगवानी के लिए खड़े राष्ट्रीय यादव सेना के कार्यकर्ता

बरही चौक से लेकर अगले दो किलोमीटर तक यादव सेना के पीले झंडे नजर आ रहे थे । भाजपा कार्यकर्ता भी अपने पार्टी के झंडे के साथ थे । इसके अलावा हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल भी अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हो गये। बरही चौक तक पहुंचते- पहुंचते दो किलोमीटर तक सिर्फ झंडे ही झंडे नजर आ रहे थे।

सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही हमारा मूलमंत्र- अन्नपूर्णा

बरही में हजारों लोगों की जनसभा को संबोधित करतीं अन्नपूर्णा देवी
बरही में हजारों लोगों की जनसभा को संबोधित करतीं अन्नपूर्णा देवी

बरही में हजारों लोगों की जनसभा को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास चाहते हैं। उन्होने कहा कि जमाज में विभेद पैदा करने वाली शक्तियों से हमें सावधान रहना है। मोदीजी की सरकार गरीब, किसान और महिलाओं के लिए काम करने वाली सरकार है । कुछ लोगों को ये हजम नहीं हो रहा कि देश के प्रधानमंत्री के पद पर गरीब परिवार में पैदा हुआ ओबीसी का बेटा बैठा है । वे हर दिन नई-नई साजिशें रचकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन जनता सब समझती है. जनता जानती है कि कौन सेवा कर रहा है और कौन मेवाै की चाह में साजिशें रच रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments