कांग्रेस के आउटरीच अभियान के तहत सिमडेगा पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरावं ने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस को लात मारी उनकी पार्टी में वापसी संभव नहीं है। रामेश्वर उरावं का यह बयान सुखदेव भगत की कांग्रेस में वापसी से संबंधित एक सवाल के जवाब में आया । रामेश्वर उरावं ने यह भी कहा कि जिन लोगों को कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास नहीं है, उनके लिए कोई मर्सी नहीं….रामेश्वर उरावं के बयान के बाद सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू के कांग्रेस में वापसी की उम्मीदों को झटका लग सकता है।
सरकार नौकरियों के द्वार खोलने वाली है, तैयार रहें
उन्होंने यह भी कहा कि नौकरियों के लिए सरकार का दरवाजा खुला हुआ है। वैसे सरकार का जोर है कि रिक्तियों को भरने की करवाई की जाये । वित्त मंत्री ने कहा है कि कोविड काल में भी सरकार जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ विकास के लिए भी पूरी तरह संकल्पित रही है । जब से सरकार बनी है तब से कोविड की चुनौतियों का सामना करती रही है। फिर सरकार ने जनकल्याण की योजनाओं को सुचारू रूप से जारी रखा है ।
60 वर्ष से अधिक आयु के 3.65 लाख लोगों को मिली पेंशन
उन्होंने कहा कि आपूर्ति विभाग की ओर से 15 लाख लोगों को राशन कार्ड से जोड़ा गया है । 60 वर्ष से अधिक आयु के 3.65 लाख लोगों को पेंशन दी गयी है । पानी की जरूरतों को देखते हुए प्रत्येक पंचायत में 5-5 हैंडपंप दिये गये हैं। सिमडेगा मुख्यालय में पानी की समस्या एवं जलापूर्ति योजना को लेकर भी कहा कि जल्द ही इसपर वे नगर विकास विभाग में बात करेंगे ।