गया: आशीर्वाद यात्रा के तहत गया पहुंचे चिराग पासवान का जिले के बेलागंज प्रखंड में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। बेलागंज प्रखंड में चिराग पासवान ने बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। साथ ही नेयामतपुर गांव स्थित समाजसेवी पंडित यदुनंदन शर्मा की मूर्ति पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि आज गया जिले से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई है, जो नवादा होते हुए नालंदा जिला तक पहुंचेगी।
उन्होने कहा कि कार्यक्रम में अपार जनसैलाब उमड़ रहा है। यह दर्शाता है कि बिहार की जनता मौजूदा सरकार से ऊब चुकी है। अब जनता विकल्प की तलाश कर रही है। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट होने का हमने जो नारा दिया था, उसे जो जन समर्थन मिल रहा है। यह दर्शाता है कि आने वाले समय में लोक जनशक्ति पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
स्वागत करने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह,गया जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह,कृष्णा यादव,पंकज सिंह,पुण्य शर्मा,बेचन चंद्रवंशी, ठाकुर सुमन सिंह,मीना देवी सहित अन्य नेतागण और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।