उज्ज्वल दुनिया, कटकमसांडी (हजारीबाग)। हजारीबाग के कटकमसांडी स्थित सुलमी में अंतरजातीय विवाह करनेवाले नवदंपती को गांव के कुछ लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं।
प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार नवदंपती ने थाने पहुंच गांव के ही कुछ युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
आवेदन में उन्होंने उन युवकों पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में कहा गया है कि उन युवकों ने उनका सामाजिक बहिष्कार कर गांव से तड़ीपार करने और जान से मारने की धमकी दी है।
बताया जाता है कि उन युवकों को थाने बुलाकर कड़ी डांट-फटकार लगाकर छोड़ा गया है।
गौरतलब है कि 30 जून को लुपुंग गांव की संध्या कुमारी (19 वर्ष) और सुलमी के मासूम देव पांडेय (22 वर्ष) की शादी पारिवारिक सहमति से ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई थी।
यह अंतरजातीय विवाह था और दोनों परिवार के कहने पर धार्मिक अनुष्ठान के मुताबिक नवदंपति को तीर्थ स्थान करवाकर शुद्धि कराई गई थी।
लेकिन शादी के कुछ ही दिनों के बाद से नवदंपती को कुछ युवक लगातार परेशान करने लगे।