Saturday 13th of September 2025 08:35:40 AM
HomeBreaking News"मुझमें नया खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं": RCB के जितेश ने मेंटर...

“मुझमें नया खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं”: RCB के जितेश ने मेंटर कार्तिक को बताया पुनरुत्थान का श्रेय

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने अपने टी20 फॉर्म में लौटने का श्रेय टीम मेंटर दिनेश कार्तिक को दिया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में शानदार 49 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद जितेश ने कहा,

“जो भी शॉट मैं आजकल खेल रहा हूं, वो दिनेश भैया के शॉट्स की तरह ही हैं। वो मुझमें एक नया खिलाड़ी बना रहे हैं।”

पिछला सीज़न था निराशाजनक:
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए जितेश का प्रदर्शन फीका रहा था — 14 मैचों में 187 रन, औसत सिर्फ 17 और स्ट्राइक रेट 131। लेकिन इस बार RCB के लिए वो अब तक चार मैचों में 85 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 185 को पार कर चुका है।

मुंबई के खिलाफ 19 गेंदों पर 40 रन की तेज़ तर्रार पारी ने उनके बदले हुए अंदाज़ की झलक दी।

कार्तिक से बदला नजरिया:
जितेश ने कहा कि कार्तिक ने उन्हें सिखाया कि एक कमजोर सीज़न किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है और इसमें निराश होने की कोई जरूरत नहीं।

“पिछले साल मैं मानसिक रूप से खेल में नहीं था। भविष्य की चिंता कर रहा था। दिनेश भैया ने समझाया कि ये इंसानी गलती है, कोई रॉकेट साइंस नहीं।”

बन रहे हैं 360 डिग्री प्लेयर:
कार्तिक ने जितेश को बताया कि वो एक ‘360 डिग्री’ बल्लेबाज़ बन सकते हैं — यानी हर दिशा में शॉट खेलने में सक्षम।

“मैं पहले ये शॉट्स कभी ट्राई नहीं करता था। लेकिन अब आत्मविश्वास है और पूरा बैकअप मिल रहा है।”

जीत की ललक:
महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने कहा कि वो सिर्फ रन बनाने के लिए नहीं बल्कि मैच जिताने के लिए खेलते हैं।

“मेरे अंदर रन बनाने की नहीं, बल्कि मैच जीतने की क्रेज़ है। दिनेश भैया ने मेरी कमजोरी पहचानकर उसे सुधारने पर काम किया।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon