Thursday 23rd of October 2025 08:27:52 PM
HomeBreaking Newsनक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फिरा, 50 किलो का 3 आईईडी...

नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फिरा, 50 किलो का 3 आईईडी को पुलिस ने किया विनष्ट

 

सरायकेला: झारखंड पुलिस को सरायकेला जिले के कुचाई में गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, जैप और सेट के जवानों ने संयुक्त अभियान में कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत तरम्बा-पतराडीह के बीच के इलाके में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 50 किलोग्राम के 03 पाईप आईईडी बम बरामद किया गया। अभियान के दौरान बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ता के द्वारा सावधानी पूर्वक विनष्ट कर दिया गया। आईईडी विनष्ट होने के साथ ही नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फिर गया। और एक बड़ी घटना होने से टल गई। मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए सरायकेला-खरसावां जिला के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि उक्त आईईडी बम को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ले द्वारा प्लान्ट किया गया था। जिसे समय रहते बरामद कर विनष्ट कर दिया गया।

उन्होंने उपरोक्त ऑपरेशन प्लान में भाग लेने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को काफी सराहा। एसपी आनंद प्रकाश ने ने बताया कि इन आईईडी का प्रयोग करके नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया जा सकता था। परंतु, पुलिस के द्वारा सतर्कतामूलक कार्रवाई करते हुए समय रहते हुए नक्सलियों की योजना को नाकाम कर दिया गया। एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का मनोबल को ऊँचा बनाये रखने हेतु पुरस्कार हेतु अनुशंसा किया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरायकेला के एसडीपीओ राकेश रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पुरुषोत्तम कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments