Tuesday 2nd of December 2025 04:58:44 PM
HomeBreaking Newsकातिल बहू ने ससुर की गला रेतकर की निर्मम हत्या

कातिल बहू ने ससुर की गला रेतकर की निर्मम हत्या

कातिल बहू ने ससुर की गला रेतकर की निर्मम हत्या

राजमहल: थाना क्षेत्र के जामनगर प्राणटोला गांव में रविवार की अपराहन एक भयानक हत्या की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। यहां की 70 वर्षीय विभूति मंडल की अपनी ही बहू, रेणु देवी ने धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना उस समय घटी जब गांव के लोग मां मनसा की पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए बाहर गए हुए थे।

सूत्रों के अनुसार, रविवार की दोपहर करीब 4 बजे, जब गांव में सन्नाटा छाया हुआ था, विभूति मंडल अपने घर के बाहर बरामदे में कुर्सी पर बैठे थे। अचानक, उनकी पुत्रवधू रेणु देवी ने तेज धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया और घटना के बाद घर से फरार हो गई। हत्या के समय गांव में किसी प्रकार की चिल्लपों या शोरगुल की आवाज सुनाई नहीं दी।

मृतक विभूति मंडल सफेद धोती और गंजी पहने हुए थे, और उनका शव घर के पास मिट्टी पर पड़ा मिला। घटना स्थल पर खून बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलाम सरवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सबूत इकट्ठा कर ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने इस हत्या के संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी देने से इनकार किया है, लेकिन जल्दी ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

राजमहल पुलिस ने पूरे मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश जारी है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल बना दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments